Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:वेंकटेश हुंडई ने लांच की नयी हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार

0 74
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों

जौनपुर:वेंकटेश हुंडई ने लांच की नयी हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार

जौनपुर(उत्तरशक्ति)।विशेषरपुर पंचहटिया में स्थित हुंडई की 35 फैसिलिटी से युक्त वेंकटेश हुंडई के शोरूम में आल न्यू क्रेटा इलेक्ट्रिक कार लॉन्चिंग हुई एस यू वी क्रेटा अब इलेक्ट्रिक भी हो गई है ये भारतीय ग्राहकों के तकनीकी के मामले में एडवांस प्रोवाइड कराने की हुंडई की प्रतिबद्धतता को दिखाता है क्रेटा इलेक्ट्रिक कार लगभग 18 लाख की शुरुवाती कीमत पर लांच की गई है क्रेटा इलेक्ट्रिक में 2 बैटरी पैक ऑप्शन उपलब्ध है 51.4 KWH और 42 KHW के साथ 473 KM और 390 KM को शानदार ड्राइविंग एक्सपीरयंस मिलती है क्रेटा इलेक्ट्रिक के सभी वैरिएंट में 52 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के साथ 75 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर दिए गए है क्रेटा इलेक्ट्रिक कार की लांचिंग आईसीआईसीआई बैंक के बिज़नेस हेड दिग्विजय सिंह ने फीता काट कर उद्धघाटन किया | लांचिंग के समय वेंकटेश हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज कुमार एवं उनके पुत्र लक्ष्य गुप्ता राजा भी मौजूद थे साथ में वेंकटेश हुंडई के जनरल मैनेजर एस. पी. शुक्ला एवं विजय मिश्रा भी मौजूद थे।


लक्ष्य गुप्ता ने बताया कि क्रेटा ब्रांड की सफलता एवं विरासत पर तैयार नयी हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक अत्यधिक नई तकनीकी से भरपूर है वेंकटेश हुंडई के जनरल मैनेजर विजय मिश्रा ने बताया कि क्रेटा इलेक्ट्रिक शानदार एक्सीलेरेसन प्रदान करती है जो मात्र 8 सेकंड में 0-100 KM प्रति घंटा एक्सीलेरेसन के साथ हर यात्री को रोमांचित अनुभव मिलता है ।इस मौके पर एस. पी. शुक्ला ने बताया कि हमें भरोसा है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक, क्रेटा ब्रांड के विरासत को कायम रखेगी, बल्कि और इसे ऊपर ले जाएगी क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्चिंग के समय वेंकटेश हुंडई के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें। क्रेटा इलेक्ट्रिक के लांचिंग के समय 11 गाड़ियों कि बुकिंग प्राप्त हुई।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow