Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:धूम धाम से आयोजित हुआ सैयद उमर शाह का सलाना उर्स मुबारक

0 40

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

जौनपुर:धूम धाम से आयोजित हुआ सैयद उमर शाह का सलाना उर्स मुबारक
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।सालाना उर्स हजरत सैयद उमर शाह (बड़ी मस्जिद पूर्वी गेट) के पास मोहल्ला उमर खा बगीचा स्थित आस्ताना पर धूमधाम से संपन्न हुआ।उर्स का आगाज कलामे इलाही से मौलाना हनीफुल कादरी ने किया इस मौके पर विभिन्न नात खवा द्वारा पढ़ी गई बेहतरीन नात, सैयद उमर शाह का उर्स गागर के बाद गुस्ल फिर चादर पोशी से शुरू हुआ।जौनपुर बुजुर्गों की धरती है इसी सिलसिले में आज हजरत सैयद उमर शाह रहमतुल्लाह अलैह का सलाना उर्स 17 जनवरी 2025 शुक्रवार के दिन 16 रज्जब हिजरी के मुताबिक बड़ी मस्जिद के पूर्वी गेट के सामने मोहल्ला उमर खा बगीचा में उनके आस्ताना पर धूमधाम से मनाया गया।खादिम आस्ताना मास्टर मेराज अहमद ने बताया कि यह कदीमी उर्स है जो पिछले पांच सौ वर्षों से मनाया जा रहा है। इस मौके पर एक जलसा सीरातुन्नबी नबी भी आयोजित हुआ उक्त समस्त कार्यक्रम मोहिनुद्दीन अहमद हस्साम जाफरी की सरपरस्ती में हुआ

निजामत महशर जौनपुरी ने किया, खिताबत अहमद रजा जाफरी और मोहम्मद अहमद रजा बरकाती ने की वही शायर शमसुद्दीन और हाफिज मेराज ने अपने नातिया कलाम से लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया,इसी कड़ी में देर रात तक विभिन्न कव्वालों ने अपने अपने कलाम से महफिल में शमा बांध दी आस्ताना के खादिम मास्टर मेराज ने आस्तावानो और उर्स में शहर व जिले से और बाहरी जिलों से आए हुए आस्तावान लोगों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर मुख्य रूप से हाफिज मुमताज, कारी इश्तियाक जिया, जंग बहादुर यादव ,मोहम्मद अहमद जाफरी, कौशर ,मोहम्मद तारीक,नसीम अहमद, शाहनवाज कुरेशी,शाहनवाज मंजूर सभासद, हाफिज अब्दुल रज्जाक ,मोहम्मद नवाज ,उरूज नवाज, हाफिज फहद,अजमत, साजिद अली, शानू सिद्दीकी,मौलाना कयामुद्दीन शाह,गुलाम मुस्तफा, दिलदार अहमद ,मनीष देव मंगल सभासद ,शहजादे कुरैशी,अनीस श्रीवास्तव एडवोकेट मौजूद रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow