Take a fresh look at your lifestyle.

कांग्रेस के प्रभारी और,प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया जौनपुर का दौरा

0 38

 

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

कांग्रेस के प्रभारी और,प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया जौनपुर का दौरा

जौनपुर (उत्तरशक्ति )।कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी,प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,ने जिला संगठन के पुनः निर्माण के जिला एवं शहर अध्यक्ष के प्रत्याशियों के साक्षात्कार लिए। भारी गहमागहमी के बीच जिले के तमाम बड़े नेताओं ने अपना दावा पेश किया। तदोपरांत ग्राम पंचायत हरदुआ, समाधगंज दलित बस्ती में चौपाल को संबोधित किया।

चौपाल मे राजेश तिवारी ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी अंबेडकर के संविधान और गांधी की विचारधारा को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। देश मे सर्व जातीय सम्मान और आपसी सौहार्द के लिए बाबा साहब भीम राव आंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा सामान थी। आंबेडकर ने अछूतों के लिए राजनीतिक सुरक्षा उपाय स्थापित करने की दिशा में काम किया। अंबेडकर ने दलितों के अधिकारों के लिए लड़े गए सामाजिक आंदोलनों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने ‘दलित वर्गों’ के सामाजिक उत्थान के लिए आदर्श वाक्य दिया “शिक्षित बनो, आंदोलन करो,संगठित हो जाओ”। आज भाजपा सरकार संविधान पर नहीं उनकी संगठन शक्ति और आंदोलन शक्ति पर प्रहार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह देश आंबेडकर के संविधान और गांधी की विचारधारा से ही विकसित हो सकता है।

आर एस एस की विचारधारा से नहीं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़,शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम,पंकज सोनकर,संदीप सोनकर,कमला गौतम, करिश्मा गौतम,आदि मौजुद रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow