Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:कड़ाके की ठंड में अलाव व्यवस्था मे नगरपालिका हुई फिसड्डी

0 63
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

जौनपुर:कड़ाके की ठंड में अलाव व्यवस्था मे नगरपालिका हुई फिसड्डी
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।नगरपालिका हुई फिसड्डी चंदा के सहयोग से जगह जगह चौराहे क्षेत्रो में जल रहा अलाव आज पूछा गया तो न प अ प्रतिनिधि ने बताया अलाव की लकड़ी भरा वाहन पकड़ ले गए आर टी ओ जौनपुर उतरी भारत सहित पूर्वांचल क्षेत्र में ठंड काफी हद तक बढ़ गई है ऐसे में बच्चे ,बुढ़े ,नौजवान राहगीर ठंड से बेहाल है अभी तक नगर पालिका परिषद जौनपुर के द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था ठीक से नहीं हो पाई है जबकि अलाव व्यवस्था सिर्फ काग़ज़ों की शोभा बढ़ा रही है। चौराहों पर चंदा और आपसी सहयोग के जरिये ठंड से बचाव के लिये अलाव जलाया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा ठेकदार आपस में ही लकड़ी के बंटवारे के लिए उलझे है अलाव प्रभारी बने दीपक शाह ने बताया कि चिन्हित जगहो पर रोज 40 किलो लकड़ी गिराई जा रही है इस व्यवस्था को देखने के लिए आज जब मैं खुद पॉलिटेक्निक चौराहा और सिटी स्टेशन रोड पर बने चिन्हित जगह पर पता किया तो पता चला की लकड़ी 3 दिन से नहीं गिर रही है।

नगर पालिका में जिसको ठेका मिला है अरविंद कुमार मौर्य जब उनके नंबर पर फोन मिलाया गया तो उन्होंने बताया कि आज हमारी लकड़ी के वाहन को आरटीओ साहब पकड़ लिए परमिट नहीं था यही बात नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि डॉक्टर रामसूरत मौर्या ने भी कहीं, वहीं लकड़ी के ठेकेदारों में से एक सुनील यादव ने भी बताया कि लकड़ी कहीं नहीं गिर रही है सिर्फ कागजों पर लकड़ी को कुछ कतिपय लोगों के घरों में गिरा दिया जा रहा है।अलाव के अभाव में लोग भीषण ठंडी में कप कपाते नजर आ रहे हैं वहीं जिले के उच्च अधिकारीओ को अलाव की कमी की आंच नहीं छु पा रही है।इस लिए नहीं कर रहे है कोई जांच। जौनपुर नगर पालिका के एक कर्मचारी दीपक शाह जिनको अलाव प्रभारी बनाया गया है ने बताया कि शहर को दो जोन में बांटा गया है ।उत्तरी और दक्षिणी उत्तरी जोन में 95 जगह अलाव के लिए चिन्हित किए गए हैं जबकि दक्षिणी जोन में 90 जगह को चिन्हित किया गया है। जहां पर रोज 40 किलो लकड़ी गिराई जा रही है लेकिन जब क्षेत्रीय लोगों से पूछा जा रहा है या इसका रियलिटी चेक किया जा रही है तो यह सारी बातें हवा हवाई प्रतीत हो रही है।

लकड़ी गिर तो रही है लेकिन मानक के अनुरूप नहीं,जो गिर भी रही है उनकी मिग़्दार बहुत कम है और गीली लकड़ी भी है।रविवार को तीन सभासद से उत्तरशक्ति के ज़िला संवाददाता ने दूरभाषा के माध्यम से सम्पर्क किया तो वार्ड नम्बर 35,वार्ड नम्बर 36 ,वार्ड नम्बर 34,वार्ड नम्बर 17 ,ये अभी चारों वार्ड के सभासदो ने कहा । हर वार्ड का यही हाल है ।वार्ड नम्बर 17 के सभासद का कहना था आज से अलाव के लिए लकड़ी गिराई गई है।मगर 15 से 20 किलो तक ही लकड़ी गिराई जा रही है ।इसमें भी चोरी की जा रही है ऐसा कहना था।कुछ सभासद का दबी हुई ज़ुबान से,वही जब करामात अली मार्ग मुल्ला टोला जौनपुर के कुछ युवा समाज सेवी से पूछा तो सभी का यही कहना था।यहाँ इस वर्ष अलाव का बहुत ही अभाव है इसलिए की इसमें राजनीति हो रही है
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow