Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर के दो होनहार युवाओं ने UPSC परीक्षा में चमकाया नाम, इस पद पर हुआ चयन, विधायक ने दी बधाई

0 105

जौनपुर के दो होनहार युवाओं ने UPSC परीक्षा में चमकाया नाम, इस पद पर हुआ चयन, विधायक ने दी बधाई

 

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

महराजगंज, जौनपुर (उत्तर शक्ति) जौनपुर जिले के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के दो युवा होनहारों ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

आपको बताते चले कि बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुचौहा, कमालपुर निवासी सौरभ पाण्डेय ने 20वीं रैंक प्राप्त की है, जबकि ग्राम मीरापुर केवल निवासी विशाल पांडेय ने 286वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
बता दे कि दोनों उम्मीदवारों का चयन ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी (Enforcement Officer/Accounts Officer) पद पर हुआ है।

इनकी इस सफलता ने न केवल उनके माता-पिता और परिवार को गर्वित किया है, बल्कि पूरे बदलापुर विधानसभा और जौनपुर जनपद को भी गौरवान्वित किया है। इनकी इस उपलब्धि पर बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से दोनों युवाओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow