Take a fresh look at your lifestyle.

भगत सिंह पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर राष्ट्रवादी नौजवान सभा मुखर जताया रोष,सौंपा ज्ञापन

0 30

भगत सिंह पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर राष्ट्रवादी नौजवान सभा मुखर जताया रोष,सौंपा ज्ञापन

लाइनबाजार थाने पर मुकदमा दर्ज करने हेतु दिया प्रार्थना पत्र

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

जौनपुर (उत्तर शक्ति) बलिदानी भगत सिंह पर कानपुर में वक्ताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय नौजवान सभा काफ़ी मुखर है जिसके चलते शुक्रवार को भारी संख्या में इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट में जाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

गौरतलब है कि कानपुर मे आयोजित  बाईस दिसंबर को लिट्रेचर फेस्टिवल में वक्ता अपर्णा वैदिक और उनका इंटरव्यू ले रहे ईशान शर्मा ने शहीद-ए-आजम भगतसिंह के बारे में घोर निन्दनीय वक्तव्य दिया। इसी मामले को लेकर आज राष्ट्रवादी नौजवान सभा ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा |

लिट्रेचर फेस्टिवल मे कार्यक्रम मे शहीद भगतसिंह को आरामतलब व बहरूपिया कहा गया, और तो और उन्होंने यह भी कहा कि होटलों के मैनेजर से सेटिंग करके मुफ्त खाना खाते थे, जेल में अनशन के दौरान उनका वजन बढ़ गया था क्योंकि वो छुप-छुप कर खाना खाते थे। इस शर्मनाक व निन्दनीय वक्तव्य से लोगो मे भारी आक्रोश व्याप्त है|

संस्था के प्रबंधक ने कहा कि बेहद अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि ऐसे वीर बलिदानी व चिंतनशील क्रांतिकारी जिन्हें “शहीद-ए-आजम” का दर्जा दिया गया, उनके बारे में आज के इन तथाकथित इतिहासकारों के द्वारा अभद्र टिप्पणी की जा रही है, जो हर पहलू से अक्षम्य है।

राष्ट्रवादी नौजवान सभा के अध्यक्ष ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर बलिदानियों के प्रति ऐसी घटिया टिप्पणी सर्वथा अनुचित है |
गलत टिप्पणी करने वालो के खिलाफ राष्ट्रवादी नौजवान सभा न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएगी |

राष्ट्रवादी नौजवान सभा के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने लाइन बाजार थाने पर एक एफआईआर भी दर्ज कराई जिसमे भगत सिंह को लेकर अनर्गल टिप्पणी करने वालों पर कड़ी कार्यवाई की मांग की |
इस मौके पर राष्ट्रवादी नौजवान सभा के अध्यक्ष नवीन सिंह,प्रबंधक प्रमोद शुक्ला,राणा प्रताप सिंह समेत तमाम सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow