Take a fresh look at your lifestyle.

युवक ने मां को आत्महत्या से पहले ठहराया जिम्मेदार दूसरे दिन वीडीओ हुआ वायरल

0 52

युवक ने मां को आत्महत्या से पहले ठहराया जिम्मेदार 
दूसरे दिन वीडीओ हुआ वायरल 

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

जौनपुर(उत्तरशक्ति) जफराबाद था के मोहल्ला नासही में मंगलवार को सुबह युवक मनोज सोनी घर के बंद कमरे में पंखे के चुल्ले से फांसी पर लटकता हुआ पाया गया था। परिवार की सूचना पर पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

बुधवार को सुबह आत्महत्या पहले मनोज सोनी का वीडियो वायरल होना शुरू हो गया। मनोज अपनी मां तथा बड़े भाई पर घर के प्रॉपर्टी को लेकर विवाद तथा मां के द्वारा मुकदमा करने की तकलीफ का वीडियो बनाया है।
मां के द्वारा पत्नी को तकलीफ पहुंचाना। अपने बच्चों को समझाना। अपनी पत्नी को बच्चों को संभालने का संदेश देना। अपने बच्चों को मां की सेवा करने का संदेश देना।

अपने मां को सब कुछ ले लेने की बात कहना। अपनी बहनों को बच्चों को संभालने की बात कहने का संदेश वीडियो बनाया है।
पारिवारिक तकलीफ को व्यक्त करने के बाद मनोज ने अपने आप को फांसी के फंदे पर लटका लिया। 12 मिनट तक परिवार में हुए तकलीफों के बारे में वीडियो बनाकर व्यक्त किया है। मरने से पहले मनोज के इस वीडियो ने सबके मन को झगझोर कर रख दिया है।

मंगलवार को देर शाम पोस्टमार्टम के बाद मनोज का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। मनोज के सुसाइड को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त थी। इस वीडियो ने लोगों में के मन में चल रहे तरह-तरह के कयास पूर्ण विराम लगा दिया है। अब चर्चा सिर्फ एक बात की है कि क्या मां भी ऐसी हो सकती है।

वीडियो वायरल होने के मामले में थाना अध्यक्ष ने कहा कि उनके परिवार से उनकी पत्नी की तरफ से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुआ है। यदि वह करवाई की मांग की तहरीर देतीं है तो कार्रवाई की जाएगी।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow