Take a fresh look at your lifestyle.

डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफों के अथक मेहनत और बेहतर सेवा का परिणाम है प्रदेश में सातवां स्थान-डॉ. हरेंद्र सिंह

0 25

डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफों के अथक मेहनत और बेहतर सेवा का परिणाम है प्रदेश में सातवां स्थान-डॉ. हरेंद्र सिंह

जल्द ही प्रथम स्थान पर होगा शाहगंज का सामुदायिक स्वास्थ केंद्र-डॉ. रफीक फारूकी

कायाकल्प कार्यक्रम में जिले में प्रथम और प्रदेश में तीसरा स्थान आने पर सम्मान समारोह आयोजित

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

 

शाहगंज जौनपुर (उत्तर शक्ति) अस्पताल एक ऐसी जगह है जहां मरीज दुनियां की सबसे बड़ी उम्मीद जान बचाने की आस लेकर आता है।इसी लिए डॉक्टरों का धरती का भगवान कहा जाता है।उक्त बातें जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर हरेंद्र सिंह ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में आयोजित कायाकल्प योजना में जिले में प्रथम और परदेस में तीसरा स्थान आने पर आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफों को सम्बोधित करते हुए कहीं।

श्री सिंह ने आगे कहा की मरीजों के अनुकूल वातावरण,साफ सफाई और बेहतर व्यहार के साथ बेहतर इलाज ही मरीज को ठीक होने में अहम योगदान देते हैं।वहीं अधीक्षक डाक्टर रफीक फारूकी ने कहा की सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर हर सुविधा उपलब्ध जो एक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में होनी चाहिए।

अस्पताल को जिले में प्रथम और प्रदेश में सातवां स्थान लाना बड़ी उपलब्धि है जिससे हमें अपने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर गर्व है।और जल्द ही प्रदेश सरकार की कायाकल्प योजना कार्यक्रम में शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को प्रदेश में प्रथम स्थान लाएंगे।

उक्त अवसर पर डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी,जिला कायाकल्प नोडल अधिकारीडाक्टर क्षितिज पाठक,जिला समन्यवक नीरज सिंह,डाक्टर आरबी यादव, डाक्टर आरके वर्मा, डाक्टर आकांक्षा सिंह, डाक्टर अभिषेक रावत, डाक्टर राकेश यादव, डाक्टर हरिओम मौर्य,डाक्टर जमालुद्दीन, डाक्टर आशीष यादव,ग्रीस यादव, मो.बिस्मिल्ला जे पी पांडेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow