Take a fresh look at your lifestyle.

कादीपुर:अल्फारुक पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

0 35

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर


कादीपुर:अल्फारुक पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
     वसीम अहमद 

 

सुल्तानपुर (उत्तरशक्ति)।कादीपुर क्षेत्र के अल्फारुक पब्लिक स्कूल के छात्रों ने साइंस सिटी लखनऊ का भ्रमण किया। समस्त छात्र व छात्राओं ने आंचलिक विज्ञान नगरी में मौजूद विज्ञान के हर पहलू से रूबरू हुए।छात्रों ने तारामण्डल और 3 डी शो का भी भरपूर आनंद उठाया। साइंस सिटी के बाद छात्रों ने अम्बेडकर पार्क का भी भ्रमण किया । अंत में छात्रों ने लूलू मॉल का भ्रमण कर अत्यधिक प्रसन्न दिखे। प्रधानाचार्य वसीम अहमद खान कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से अर्जित की गई जानकारी अधिक रुचिकर व अविस्मरणीय होती है। भ्रमण टीम का नेतृत्व जमीर अहमद ने किया। गाइड सुधीश कुमार सिंह (कोऑर्डिनेटर)  एस्कॉर्ट अमृता यादव ,बसंत कुमार मिश्रा ,संरक्षक साधना सिंह व अन्य अध्यापक रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow