
जौनपुर:हम सब के हर दिल अज़ीम वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर हुई शोक सभा परिजन व अजीज साथियों ने दी नम आँखो विदाई
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
![]()
जौनपुर:हम सब के हर दिल अज़ीम वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर हुई शोक सभा ।
परिजन व अजीज साथियों ने दी नम आँखो विदाई
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।न्यूज़ ग्रुप के द्वारा डॉ.इम्तियाज सिद्दीकी की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित हुई।जिसमें पत्रकार कपिलदेव मौर्य के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गयी। सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। उक्त अवसर पर जौनपुर के राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद राजि.के अध्यक्ष तामीर हसन शिबू,मनीष श्रीवास्तव,शब्बीर हैदर अम्मार,शशि मौर्य,अनवर अहमद ,गार्गी यादव,गुड़िया राज, शमा परवीन,अफताब आलम,शिवकुमार प्रजापति,मोहम्मद अफ़ज़ल,निशानाथ,अमित तिवारी,धर्मेंद्र कुमार शर्मा,विशाल सोनी,डॉ.एस.के.मिश्र,कलीम अहमद,अभिताश गुप्ता,मोहम्मद आसिफ़ सिद्दीक़ी,समेत अन्य लोग मौजूद रहे। पत्रकारों ने जताया शोक जौनपुर के राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार रियाजुल हक ने पत्रकार कपिलदेव मौर्य के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहाकि स्व. मौर्य कई दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे थे। उनके निधन से जौनपुर की पत्रकारिता पर गहरा आघात पहुंचा है। परमात्मा उनके परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
