
जौनपुर,सर्व समाज विकास पार्टी का गठन ,राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी ममता जी कार्यकर्ताओं दी बधाई
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
जौनपुर,सर्व समाज विकास पार्टी का गठन,राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी ममता जी कार्यकर्ताओं दी बधाई
केराकत,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।स्वामी विवेकानंद विद्यालय पर अंबेडकर ,सर्व समाज विकास पार्टी का गठन हुआ इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता जी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की,सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाइयों बहनों का स्वागत है।आप लोगों ने अंबेडकर सर्व समाज विकास के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया उसके लिए धन्यवाद इस पार्टी का अंबेडकर सर्व समाज विकास इसलिए रखा गया है । क्योंकि हमको सर्व समाज का विकास करना है अभी हमारी पार्टी विस्तार में नहीं आई है ।पार्टी अभी संगठित हो जाएगी तभी हम विकास की बातें कर सकते हैं ।जय भीम जय भारत, इसी क्रम में राष्ट्रीय महासचिव योगेंद्र यादव ने कहा की यह पार्टी का काम है ।कि सभी दबे कुचले न का उत्थान करने के लिए और संविधान के रास्ते पर चलना है सब का हक दिलाना है ।संचालन कर रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय दूबे इस अवसर पर तो सुरेंद्र गिरी महेंद्र वर्मा राजकेश सिंह ज्ञानचंद गौतम मणिलाल यादव अखिलेश अस्थाना, मुन्नी लाल यादव पप्पू सिंह छात्र संग अध्यक्ष प्रतुश सिंह, अमित यादव संजय यादव सूबेदार यादव गौरव पांडे, दिलीप यादव निखिलेश पांडे मिथलेश गुप्ता रेनू गौतम मुन्नी लाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।