
आजमगढ़: रौनापार क्षेत्र में ताल में उतराया मिला लापता भाई- बहन का शव
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
जीशान अहमद खान ब्यूरों चीफ आज़मगढ़
आजमगढ़: रौनापार क्षेत्र में ताल में उतराया मिला लापता भाई- बहन का शव
आजमगढ़( उत्तरशक्ति )l रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव के ताल में घर से लापता भाई और बहन का शव दूसरे दिन उतराया हुआ मिला। इस मामले में परिजनों ने गुरुवार को ही रौनापार थाने में तहरीर दी थी। शव मिलने से परिवार में मातम छा गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मुताबिक रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव निवासी मोहम्मद तालिब की छह वर्षीय पुत्री अरहमा और तीन वर्षीय पुत्र अब्दुल वदूद बृहस्पतिवार की सुबह करीब नौ बजे रहस्यमय ढंग से लापता हो गए।परिजन उनकी इधर-उधर तलाश किए लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने इसकी लिखित सूचना रौनापार थाने को दी। पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर उनकी तलाश में जुट गई। शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे सोन बुजुर्ग गांव से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूरी पर स्थित ताल के पानी में भाई और बहन का शव उतराया हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है। जिस ताल में दोनों बच्चों का शव उतराया मिला, उसी ताल में बच्चों के खिलौने भी मिले। लोग अंदेशा जता रहे कि बच्चे खेलते-खेलते यहां आए होंगे। जैसे ही वह ताल किनारे पहुंचे होंगे वैसे ही उनका पैर फिसल गया होगा जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई।
