
शाहगंज:युवक लापता, पुलिस छान बीन में जुटी
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
![]()
शाहगंज:युवक लापता, पुलिस छान बीन में जुटी

शाहगंज,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।) कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का युवक लापता हो गया परिजनों द्वारा पुलिस छान बीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सबरहद निवासी असलम अहमद का 22 वर्षीय पुत्र अब्दुल रहमान किसी बात से नाराज़ हो कर चार दिसंबर को घर से कही चला गया । काफी खोज बीन के बाद जब कोई पता नहीं चल सका तो परिजनों ने कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना दिया । इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाली पुलिस ने बताया कि युवक के लापता होने की सूचना मिली है। पुलिस मामले में छान बीन कर रही है ।
