
जौनपुर:पत्नी गई मायके तो पति ने खाया जहर हुई मौत
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
जौनपुर:पत्नी गई मायके तो पति ने खाया जहर हुई मौत

चंदवक,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।क्षेत्र के बरइछ गांव में पारिवारिक विवाद में युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। रिपोर्टर रियाजुल।ने बताया कि फूलचंद्र राम के 43 वर्षीय पुत्र रामधनी का पत्नी से बात-बात पर विवाद होता था जिससे नाराज होकर वह मायके चली गई थी। पत्नी के मायके जाने से वह गुमसुम रहता था। रविवार देर शाम वह विषाक्त पदार्थ खा लिया। खाना देने गई बेटी ने तबियत बिगड़ती देख परिजनों के सहयोग से उसे सीएचसी डोभी ले गई जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की है। मृतक की 4 पुत्रियां आंचल, अंजलि,गुड़िया व खुशी तथा एक पुत्र 4 वर्षीय शनि है।घर में मातम पसरा हुआ है।पत्नी भी आ गई है।
