
जौनपुर,सुजानगंज क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में शाम को किसान के घर पर दबंगों ने बोला हमला
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
![]()
सुजानगंज क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में शाम को किसान के घर पर दबंगों ने बोला हमला
f1c63c06-e159-4223-a255-b8b2706bb770
जौनपुर( उत्तरशक्ति)।थाना सुजानगंज क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में शाम के लगभग 6:30 बजे 1-शेख़ इसराइल 45 वर्ष 2-मोहम्मद इंसान 50 वर्ष 3-गुलाब शेख 48 वर्ष 4-शेख सुल्तान 30 वर्ष अपने घर पर सभी लोग धान को बोरी में रख रहे थे।तभी अचानक उन पर हमला हो गया ।हमला करने वालो की संख्या लगभग दो दर्जन थी सभी दबंगों टाइप के लोग थे जो लाठी डंडे लेकर आये थे देखते देखते सभी ने परिजनों पर हमला बोल दिया ।जिसके कारण परिवार के कई लोग को लहू लुहान कर दिया । जिसमें से तीन लोगों को गंभीर चोटे आई हैं परिजनों का यह कहना है।की दबंगों ने हवाई फायरिंग भी की है ।जिसमें एक गोली गुलाब शेख के कान को छूकर निकल गई।परिजनों ने आनन फानन में डायल 108 कों सूचित किया मौके पर डायल 108 पहुँचे गई तुरंत घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।जहाँ पर डॉक्टरो ने देखने के गुलाब शेख को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है