
सरकारी चकमार्ग को दबंगो ने ट्रैक्टर से जोतकर खेत मे मिलाया ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किये जाने की मांग
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
![]()
सरकारी चकमार्ग को दबंगो ने ट्रैक्टर से जोतकर खेत मे मिलाया
ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किये जाने की मांग
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।मछलीशहर स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पराहित में 40 साल पुराने कच्चे रास्ते को गांव के दबंगो द्वारा ट्रैक्टर से जोतकर अपने खेत मे मिला लिया। उक्त दबंग व्यक्ति पराहित गांव निवासी राजमुर्ती यादव पुत्र रामबोद एवं शशि यादव राजू यादव पुत्र राजमुर्ती के द्वारा खड़े होकर ट्रैक्टर से कच्चे चकमार्ग की गाटा संख्या 1918 को जोतवाकर खेत में मिल लिया। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। जिसकी शिकायत शनिवार को ग्रामीणों ने तहसील पहुँचकर संपूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी को देते हुए उक्त दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। शिकायत करने वालों में अनिल कुमार पटेल,दिलीप कुमार, महेंद्र कुमार, राजदेव यादव, सभाजीत यादव,राहुल यादव, अजय यादव, सिद्धार्थ कुमार, अजीत यादव, अमृत लाल यादव, राजकुमार सरोज,नौशाद, अभिषेक, शिवम, गौरी शंकर, सेवालाल, हरी लाल, गोली पासी, और सुनील कुमार सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।
