
चाकघाट वार्ड नम्बर 8 के कस्बा वासियों को कई महीने से नही मिल पा रहा नल जल योजना का लाभ
चाकघाट वार्ड नम्बर 8 के कस्बा वासियों को कई महीने से नही मिल पा रहा नल जल योजना का लाभ
संदीप सोनी ब्यूरो चीफ रीवा मध्य प्रदेश
चाकघाट ,रीवा, मध्य प्रदेश (उत्तरशक्ति) l नगर चाकघाट में पानी की समस्या निरंतर बनी हुई है l कहीं पानी नदी का आ रहा है तो कहीं सप्लाई के पानी से नाली की बदबू आ रही है। इन समस्याओं से पता नही कब छुटकारा मिलेगा। आखिर कब तक नगर परिषद ठेकेदार की लापरवाही नजर अंदाज करेगी।सी कड़ी में ताजा मामला वार्ड क्रमांक 8 में देखने को मिला जहां वार्ड वासियों को कई महीने से आरओ पानी की सप्लाई मिलने में समस्या आ रही है। जिसकी शिकायत वार्ड वासियों द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आवेदन देकर किया गया। बताते चले कि बीते 7 से 8 माह से मुहल्ले वाले आरओ का पानी पीने पीने के तरस गए है, शासन के द्वारा नल जल योजना का लाभ उनको सुचारू रूप से नही मिल पा रहा है। आरओ का पानी न मिलने की शिकायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम आवेदन दिया गया जिसमे मुहल्ले वासियों ने बताया है कि पानी न मिलने पर आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे।