Take a fresh look at your lifestyle.

आईजी वाराणसी ने किया कोतवाली शाहगंज का निरीक्षण

0 159

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर

आईजी वाराणसी ने किया कोतवाली शाहगंज का निरीक्षण
 अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो :आईजी मोहित गुप्ता
 कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर जताया असंतोष
 नवजात शिशु लिए महिला ने डेढ़ माह से पति के गायब होने का लगाया आरोप आईजी ने दिया एफआईआर दर्ज करने का निर्देश
शाहगंज,जौनपुर( उत्तरशक्ति) ।वाराणसी मंडल के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने शनिवार को शाहगंज कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड कर सलामी ली। साथ ही जवानों का टर्नआउट एवं ड्रील को भी देखा। उन्होंने कोतवाली परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद पुलिसकर्मी, होमगार्ड तथा चौकीदारों का परिचय जाना तथा उनसे क्षेत्र के जनहित समस्याओं के बारे में रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि थाने में आये सभी फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। प्राप्त प्रार्थना पत्र का तुरंत निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इसके बाद वह अपराध गोष्ठी में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किए। आईजी मोहित गुप्ता ने समीक्षा बैठक में ग्राम चौकीदारों को उनके कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया और बताया कि घटना होने से पहले सूचना दें। सर्किल पुलिस की कार्यशैली से आईजी मोहित गुप्ता ने असंतोष जाहिर किया। और सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सर्किल की पुलिस सो रही है। बैठ के चौकी पर पंचायत करती हैं। ऐसे निष्क्रिय दरोगा की जरूरत विभाग को नहीं है। प्रेस वार्ता में आईजी मोहित गुप्ता ने पत्रकारों के अपराध संबंधी सवालों को जानकारी न होने का हवाला देते हुए टालते गए। ज्ञात हो कि विगत कुछ दिन पूर्व कोतवाली के शौचालय के अंदर मटरू बिंद की फांसी लगाने से मौत हो गई थी एवं पिछले दिनों प्रेमी युगल पुलिस कस्टडी से फरार भी हो गए थे। ऐसे कई मामले शाहगंज कोतवाली के अंदर से सोशल मीडिया सहित प्रशासनिक अमला का बेचैन बढ़ा दिया था। जैसे ही आईजी मोहित गुप्ता का वाहन निरीक्षण करने के बाद बाहर निकला तो ढ़ढ़वारा कला निवासी महिला अपने नवजात शिशु के साथ एवं अपने सास के साथ पुलिस महानिरीक्षक की गाड़ी रुकवा कर अपने पति के गायब होने की जानकारी दी। रीमा नामक महिला ने कहा कि मेरे पति डेढ़ माह से गायब हैं परंतु कोतवाली पुलिस अभी तक बरामद नहीं की है। हमें डर है कि कहीं मेरे पति की हत्या ना हो गई हो। कोतवाली का भोजनालय पत्रावली ऑफिस सहित तमाम स्थल का निरीक्षण करने के बाद आईजी मोहित गुप्ता पुलिस वाहन का भी निरीक्षण किया और निरीक्षण में वाहन की खामियों को देख भड़क गए और तत्काल उसे दुरुस्त करने का दिशा निर्देश दिया। सुरक्षा के दृष्टि से कोतवाली चौराहे से कोतवाली रोड का रास्ता वाहनों हेतु प्रतिबंधित कर दिया गया था उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा क्षेत्राधिकार अजीत सिंह चौहान कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह अंगद प्रजापति सहित तमाम स्थानों की फोर्स तैनात रही।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow