
शाहगंज,सभासदों ने पुलिस महा निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
शाहगंज,सभासदों ने पुलिस महा निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन
शाहगंज,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।कोतवाली शाहगंज निरीक्षण आये पुलिस महा निरीक्षक मोहित गुप्ता को नगर पालिका के आधा दर्जन सभासदों ने मिलकर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा की पुराना चौक स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर धांधली का शिकायत किया था।जिसपर जांच हुई और आरोप सही पाए जाने पर उक्त सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को निरस्त कर दिया गया था।सभासदों ने आरोप लगाया की घटना क्रम के बाद रंजिशन शिवकुमार प्रथम और उनके पुत्र प्रशांत अग्रहरि अक्सर मारपीटने की धमकी देते रहते हैं।और तो और फर्जी तरीके से न्यायालय में मुकदमा भी दर्ज कराया।सभासदों ने आगे आरोप लगाया की उक्त पिता पुत्र अब 376 के मुकदमे में फर्जी ढंग से फसाये जाने की धमकी दे रहे हैं।सभासदों की शिकायत पर पुलिस महा निरीक्षक मोहित गुप्ता ने प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह को मामले की जांच कर आआवश्यक कार्यवाई के निर्देश दिये। उक्त मौके सभासद अर्पित जायसवाल, गणेश चौहान, श्रेयांश गुप्ता, रामप्रसाद मोदनवाल, अखिलेश यादव मौजूद रहे।