Take a fresh look at your lifestyle.

विद्युत विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

0 171

 

 

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर

विद्युत विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।आज दिनांक 25 नवम्बर 2024 को फरुखाबाद पुन्थर मुबारकपुर में कैम्प लगाकर अवर अभियंता मुबारकपुर ई0 संजय यादव के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाकर लगभग 1लाख की राजस्व वसूली किया गया व पांच बड़े बकायेदारों कनेक्शन काटा गया।अवर अभियंता द्वारा स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना गया व जायज समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से यह अपील किया गया कि हर माह समय से अपना विद्युत बिल जमा करें व वैध संयोजन लेकर ही बिजली का उपयोग करें ताकि किसी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही से बचे रहें।उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया कि यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा एवं क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से यह अपील किया कि हर माह समय से अपना बकाया बिल जमा करें ताकि निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलती रहे।प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु लगातार अच्छे कार्य किये जा रहे हैं जिसमे प्रथमिकता के आधार पर RDSS योजना के तहत जर्जर तारों को बदलकर ऐ0बी0केबल लगाया जा रहा है,बिजनेस प्लान के तहत ओवर लोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि व नया ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया जा रहा है।किसानों के लिये पम्पिंग सेट के संयोजन पर सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली दिया जा रहा है।चेकिंग अभियान में अवर अभियंता ई0 संजय यादव के अलावां टी0जी0 2 अम्बिका प्रसाद मीटर रीडर सोएब लाइन स्टॉफ मुफीद,अंकित तिवारी,बृजेश कुमार,राजेश कुमार,विकाश वर्मा,राजेन्द्र यादव,विशाल कुमार एवं विद्युत सखी सबिता देवी आदि लोग शामिल रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow