Take a fresh look at your lifestyle.

पुलिस मुठभेड़ में घायल व्यक्ति की मौत ,परिजनों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप

0 241

 

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर

 


पुलिस मुठभेड़ में घायल व्यक्ति की मौत ,परिजनों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप

जौनपुर/वाराणसी(उत्तरजौनपुर पुलिस की गोली से घायल आरोपी की बीएचयू में इलाज के दौरान शनिवार की देर रात मौत हो गई। बता दें कि आरोपी को पुलिस आरोपी को गौतस्कर बताते हुए मुठभेड़ में घायल किया था। जिसके बाद उसे जौनपुर के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर हालत गंभीर देखते हुए बीएचयू रेफर कर दिया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस शव देने से मना कर रही है। साथी परिजनों ने पुलिस पर अन्य प्रकार के कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इस बाबत पुष्टि के लिए थानाध्यक्ष को फोन लगाया था उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया। बतादे कि प्राप्त प्रेस नोट के अनुसार थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय मय हमराह एक बदमाश का लेदरही से पीछा कर रहे है। बदमाश सेठुआपारा नहर की पटरी पकड़ कर बनुआडीह भाग रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष खुटहन व थानाध्यक्ष खेतासराय के द्वारा उसरबस्ती नहर पुल के पास घेरा बन्दी की गयी कि बदमाश मो0सा0 मोड़ कर शेरपुर की तरफ भागना चाहा की अनियन्त्रित होकर गिर गया। उठ कर मोटर साइकिल छोड़ कर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा आत्म समर्पण करने हेतु कहा गया तो बदमाश अपने हाथ मे लिए तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया कि आत्मरक्ष्रार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिसमें बदमाश निसार पुत्र जलालुद्दीन निवासी मारुखपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को गोली लगी। घायल बदमाश को दिनांक 22.11.2024 को समय 21.16 बजे गिरफ्तार किया गया एवं उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-354/2024 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।वही उसके परिजनों का आरोप है कि उसको पुलिस घर से बुला कर ले गई थी।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow