
मनबढ़ किस्म के दबंगों ने जलाई दुकान, नगदी समेत खाने-पीने के समान जलकर खाक
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
मनबढ़ किस्म के दबंगों ने जलाई दुकान,
नगदी समेत खाने-पीने के समान जलकर खाक
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने दबंगों ने एक गुमटी को जलाकर राख कर दिया। जिसमें रखा नगदी समेत हजारों रुपए के सामान जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। बता दें कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने जासोपुर मोड़ पर राम सिंगार यादव की गुमटी में जनरल स्टोर से लेकर खाने-पीने के समान की दुकान संचालित कर रहे थे। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे दुकान धु धु कर जलने लगी। आसपास के लोगों की सूचना पर रामसिंगार वहा पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी संतोष कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। लोगों ने जब तक उस पर पानी की बौछार करते तब तक गुमटी जलकर राख हो चुकी थी। दुकान में राम सिंगर यादव के मुताबिक 50 हजार नगदी और खाने पीने वाला सामान करीब 50 हजार तक जलकर राख हो गया है। उनका कहना है कि आसपास के अराजक तत्वो ने हीं दुकान में आग लगाई है और आग लगाकर फरार हो गए।हालांकि उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। चर्चा है कि आसपास के जो नशेड़ी लोग घूमते रहते हैं वहीं रंजिश के कारण दुकान में आग लगाए हैं। जिससे सभी सामान जलकर राख हुआ। पीड़ित राम श्रृंगार ने कहा कि उधारी सामान न देने पर दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
