
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में आग से बचाव हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
![]()
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में आग से बचाव हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन
अग्निशमन दल एवं पुलिस की मौजूदगी में कर्मचारियों को किया गया जागरूक

शाहगंज.जौनपुर (उत्तरशक्ति)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में आग के आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु जागरूक किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रफीक फारूकी के द्वारा फायर विभाग के जवान के साथ एवं समस्त स्टाफ, आम नागरिकों को आग से बचाव हेतु जागरूक किया गया। जिससे भविष्य में किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो और अस्पताल में लगे फायर यंत्र, अग्निशमन उपकरणों के उपयोग, आग के प्रति आपातकालीन स्थितियों में अपनाए जाने वाले उपाय के प्रति जागरूक किया गया। और अस्पताल में लगे यंत्रों को भी जांच पड़ताल किया गया। जिससे किसी प्रकार की कोई ज्वलंत क्रिया होने पर तत्काल उसको रोका जा सके। फायर विभाग के जवान अरविंद ने बताया कि यदि किसी को पाइपलाइन के ऊपर गीली सतह या डीजल पेट्रोल केरोसिन आदि गधं या आग लगने का आभास होता है तो तत्काल इसकी सूचना आप पुलिस को दे। जिससे तत्काल आग पर काबू पाया जाए और किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रफीक फारूकी ने बताया कि तेल संग्रह जांच करने का प्रयास न करें और ना ही किसी को भ्रमित करें। न हीं किसी प्रकार का भ्रम फैलाने का प्रयास करें। सहित विभिन्न बिंदुओं के प्रति जागरूक किया गया। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के कायाकल्प अवार्ड में सीएचसी शाहगंज प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया था। जबकि इस योजना में 795 स्वास्थ्य केंद्र शामिल थे। सीएचसी शाहगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रफीक फारूकी के मरीजों के हित को देखते हुए बहुत ही पैनी नजर रहती है। जिसके परिणाम स्वरूप अस्पताल में निरंतर मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। विगत दिनों हुई नवजात शिशुओं की आग के कारण गैर जनपद में मृत्यु को देखते हुए तत्काल शासन द्वारा हर अस्पतालों में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कि जिससे दोबारा इस तरह की घटना ना हो। उक्त अवसर पर डॉक्टर नीतू डॉक्टर आकांक्षा डॉ हरिओम मोर्य डॉ आर बी यादव डॉ राकेश यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।