Take a fresh look at your lifestyle.

धर्मांतरण के विरोध पर युवक की पिटाई पुलिस कार्रवाई में जुटी

0 190

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर

 

धर्मांतरण के विरोध पर युवक की पिटाई पुलिस कार्रवाई में जुटी

बदलापुर,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।कोतवाली क्षेत्र के बलुआ गांव में पैसों का प्रलोभन देकर धर्मांतरण का विरोध करने पर युवक के साथ कुछ दबंगो ने मारपीट किया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई में जुटी है।जानकारी के मुताबिक बलुआ गांव निवासी राजेश चौहान पुत्र राजपति चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार की शाम लगभग आठ बजे अखिलेश चौहान पुत्र अज्ञात निवासी रामदायलगंज, अर्जुन पुत्र करन सिंह चौहान निवासी लाइन बाजार, रीता पत्नी स्व. महेश्वर चौहान, सुनीता पत्नी अजय चौहान व कुछ अज्ञात लोग मेरे घर आए और धर्म परिवर्तन करने के लिए एक लाख रुपए का प्रलोभन दिया। जिसका राजेश ने विरोध किया तो उक्त दबंगो ने मिलकर पीड़ित युवक के साथ मारपीट किया। पीड़ित ने घटना की जानकारी डायल 112 नंबर पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। वहीं प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराए जाने की भनक लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बदलापुर विनोद कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल करके विधिक करवाई की जा रही है।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow