
जौनपुर,अमित यादव ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर किया जनपद का नाम रोशन
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
अमित यादव ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर किया जनपद का नाम रोशन
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जनपद कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता अरविंद यादव के भाई अमित यादव ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम किया रोशन ।अमित यादव पुत्र लाल बहादुर यादव निवासी धर्मापुर जौनपुर ने 2023 में सब जूनियर नेशनल में कुश्ती में पदक जीता उसके बाद 9 से 11 नवंबर तक आयोजित मथुरा में सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में प्रथम स्थान लाकर गोल्ड जीता।अमित यादव के गोल्ड मेडल जीतने से जनपद में खुशी की लहर छह गई।गांव वालों ने मिठाई बाटकर खुशी मनाई परिवार के लोग खुशी से झूम उठें ।यूपी सरकार ने अमित यादव को कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने पर यूपी पुलिस में नौकरी देकर सम्मानित किया।
