
जौनपुर,में बड़े धूमधाम से मनाया गया,सिख धर्म के संस्थापक प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी के 555 वें प्रकाश पर्व को
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
जौनपुर,में बड़े धूमधाम से मनाया गया,सिख धर्म के संस्थापक
प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी के 555 वें प्रकाश पर्व को
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर शुक्रवार को सिख धर्म के संस्थापक प्रथम गुरु,श्री गुरु नानक देव जी के 555 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, जिलाधिकारी, जौनपुर डॉ दिनेशचंद ने प्रकाश पर्व में आयोजकों से भेंट की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। शोभा यात्रा कार्तिक, दिन शुक्रवार श 5 बजे सायं ओलंदगंज गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर, चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा, गल्ला मंडी, अटाला मस्जिद, हिंदी भवन होते हुए, रासमण्डल गुरुद्वारा में रात्रि 9:00 बजे संपन्न हुआ। रास्ते में समाज सेवी ने गुरु सेवा कर प्रार्थना करते तन,मन,धन के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए गुरु महाराज की आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन हर्षित गुप्ता, नरेंद्र सिंह चौरसिया,परमजीत सिंह, दीपक जावा, हरपाल सिंह, गुरुवार सिंह एडवोकेट, नरेंद्र पाल सिंह, कमल सिंह, जितेंद्रसिंह आदि लोगों उपस्थित रहे।
