Take a fresh look at your lifestyle.

उन्नति डेंटल क्लिनिक का सीएमओ ने किया उद्घाटन आधुनिक दंत चिकित्सा की सेवाएं होगी उपलब्ध

0 256
उन्नति डेंटल क्लिनिक का सीएमओ ने किया उद्घाटन
आधुनिक दंत चिकित्सा की सेवाएं होगी उपलब्ध
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।।8 नवम्बर दाँत चिकित्सा की अत्याधुनिक सेवा व सुविधाओं से लैस उन्नति डेंटल क्लिनिक (दाँत अस्पताल) का शुक्रवार को शिया कालेज के पास उद्घाटन मुख्य अतिथि, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.लक्ष्मी सिंह ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ.लक्ष्मी सिंह ने कहा कि दांत शरीर का एक प्रमुख हिस्सा है।जो न सिर्फ सौंदर्य के लिए आवश्यक है बल्कि खाद्य पदार्थों को सही रूप से चबाने के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शरीर में कीटाणु का प्रमुख प्रवेश स्थल भी मुंह है और दांतों की अच्छी तरह सफाई से हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम दांतों की सफाई के लिए ब्रश करने की तकनीक में सुधार लाएं तो बिना मसूढ़ों को नुकसान किए सफाई बेहतर हो सकती है।
उन्नति क्लीनिक की संचालक डॉ़ शिखा गुप्ता ने बताया कि यहां दांत संबंधित सभी रोगों का इलाज, उच्चतम क्वालिटी का दात, फिस्ट फुल सेट, दांत का टेढ़ापन सुधार, क्लिप लगाया जाएगा। आधुनिक तकनीकी के माध्यम से दांतों की सर्जरी, टूटे हुए जबड़ों की सर्जरी, दांतों की सफाई और प्रत्यारोपण किया जाएगा। साथ ही डिजिटल एक्स रे, इन्ट्रा ओरल कैमरा, कास्मेटिक लेज़र फीलिंग आदि आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप है। बच्चों से लेकर बड़े तक सभी को समय-समय पर दांत के डॉक्टर की आवश्यकता पड़ती है महिला दंत चिकित्सक होने से भी क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उद्घाटन के अवसर पर दर्जनों लोगों की दांतों की जांच मुफ्त की गई। इसके पूर्व रितेश गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया, और स्मृति चिन्ह् प्रदान कर अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश गुप्ता, श्याम मोहन अग्रवाल, सै मो मुस्तफा, संजय केडिया, योगेश साहू, प्रीतेश गुप्ता, हफीज़ शाह, अनिल विश्वकर्मा, अमित जायसवाल, मनीष मोदनवाल,हरिशंकर साहू, नवनीत साहू, आदि उपस्थित रहे।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow