
खेतासराय में फक्कड़ बाब की कुटिया पर सैकड़ी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
छट पूजा:भगवान सूर्य को सबसे पहले अर्घ्य देने को आतुर दिखे श्रद्धालु, महिलाओं ने गाए गीत
खेतासराय में फक्कड़ बाब की कुटिया पर सैकड़ी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

मोहम्मद अफजल
खेतासराय,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।लो क आस्था का महापर्व छठ पूजा शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में सैडकों श्रद्धालुओं ने उत्साह और श्रद्धा के साथ व्रत रखा और सूर्य भगवान की आराधना की। स्थानीय कस्बा के भारतीय विद्यापीठ और बारां स्थित फक्कड़ बाबा की कुटिया पर बने घाटों पर भारी श्रद्धलुओं की भीड़ देखने को मिली। छठ पूजा के चौथे और अंतिम दिन, प्रातः काल सूर्योदय से पहले ही महिलाएं और पुरुष घाटों पर एकत्रित हो गए। जैसे ही सूर्य देवता का आगमन हुआ, व्रती महिलाओं ने कुमकुम, पुष्प, धूप-दीप और सूप में ठेकुआ, फल एवं अन्य पूजा सामग्री के साथ अर्घ्य दिया। पारंपरिक गीतों और भक्ति के माहौल में घाटों पर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था।

वही पूजा स्थल पर सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस मौजूद रही। इस अवसर पर बीडीओ जितेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार शैलेंद्र सरोज, कानूगो अखिलेश, सुरेन्द्र पाण्डेय, सीताराम फलाहारी बाबा, अजय साहू उर्फ बब्लू, शांतिभूषण मिश्रा, डॉ. अमलेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र पाण्डेय, प्रदीप सेठ, रामबाबू पाण्डेय, राम दवर प्रजापति, वंश श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, नैतिक शर्मा, अंश विश्वकर्मा, रवि बिन्द समेत आदि लोग शामिल रहे। कार्यक्रम में संचालन कृष्ण मुरारी मौर्या ने किया। अंत में व्यवस्थापक मनीष गुप्ता (धर्मरक्षक) ने आगन्तुको और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
