
जौनपुर:निर्माधीन पुलिया के पुल में लेट लतीफी के कारण ग्रामीण और किसान झेल रहे परेशानी,
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर

जौनपुर:निर्माधीन पुलिया के पुल में लेट लतीफी के कारण ग्रामीण और किसान झेल रहे परेशानी,
लगाना पड़ रहा दस किलोमीटर का चक्कर

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।मडियाहूं ग्राम सभा गौहर मे पी डब्लू डी द्वारा बनाए जा रहे पुल पर स्थानीय लोगो ने ध्यान आकृष्ट कराना चाह है की उक्त ग्राम सभा परसथ मडियाहूँ-महली शहर रोड से गौहर बेलवा -टेकारी रोड पर लिंक रोड बनाया जा रहा है ग्राम सभा गौहर में नहर पर पुराना पुल के स्थान पर नये पुल का निर्माण कार्य होना है किन्तु कार्य किन्हीं कारणों से बन्द है तथा उक्त मार्ग पर पुल पर कोई वैकल्पिक रास्ता नही दिया गया है मार्ग पूरी तरह से बन्द है जिससे ग्रामीण अपना कृषि कार्य करने के लिए दस किलोमीटर की परिक्रमा लगा कर जा रहे है।ग्रामीणों ने मांग की है की उक्त मार्ग, पर अविलम्व वैकल्पिक रास्ता दिया जाए जिससे ग्रामीणो को सुविधा हो सके ।
![]()
