
काशी के घाटों पर दिखी आस्था : डाला छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य,
काशी के घाटों पर दिखी आस्था : डाला छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य,
वाराणसी(उत्तरशक्ति)। धर्म की नगरी काशी में महापर्व डाला छठ के अवसर पर गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देने के लिए व्रती महिलाओं का जमावड़ा शुरू हो गया। उनके साथ दर्जनों की संख्या में आस्थावान परिजन भी मौजूद थे। वे भी सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। महापर्व डाला छठ को लेकर 36 घंटे के व्रत की शुरुआत के साथ ही पूजन-अर्चन चल रहे हैं। घरों से लेकर घाटों और तालाबों तक श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई थी। सूर्य के अस्त होने से पहले वाराणसी के तमाम घाटों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। लोग दीप जलाने के साथ ही सूर्य के अस्त होने का इंतजार करते दिखे। महिलाएं भक्ति गीत गा रही थीं।
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर

