
जौनपुर, राहगीरों के आवागमन में घातक बना शाहगंज पल्थी मार्ग
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
शिव कुमार प्रजापति
राहगीरों के आवागमन में घातक बना शाहगंज पल्थी मार्ग
एक वर्ष से गिट्टी एवं मिट्टी पर चलने को मजबूर राहगीर
प्रधानमंत्री सड़क योजना से निर्माणाधीन मार्ग से राहगीर परेशान
सांसद संगीता आजाद ने चार सड़कों का किया था शिलान्यास
शाहगंज,जौनपुर (उत्तरशक्ति) । शाहगंज से हुब्बीगंज पल्थी मार्ग के निर्माण का समय बीत जाने के बाद भी सड़क अधूरी है और जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में है। गढ्ढो में तब्दील सड़क तालाब बने हैं। छिटक रही पत्थर की गिट्टियां, उड़ रही मिट्टी और गिट्टी के कणो से लोगों में रोष है। उक्त मार्ग को मई में ही पूर्ण होना था। लेकिन यह अभी तक अधूरी है। इसका निर्माण 9.41 करोड़ की लागत से होना था। निर्माण पूर्ण न होने से लोगों के आवागमन में बाधक बने।शाहगंज- पल्थी मार्ग के अवरूद्ध निर्माण के कारण लोगों में गुस्सा है। ग्राम विकास मंत्रालय की ओर से वित्त पोषित सड़क का शिलान्यास तत्कालीन लालगंज की सांसद संगीता आजाद ने किया था। मार्ग की कुल लंबाई 9.95 किमी है। जोकि 9.41 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। निर्माण मेसर्स चंद्रावती कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कर रही है। निर्माण 15 मई 2023 से शुरू हुआ। जबकि सड़क निर्माण पूरा होने की समय सीमा 14 मई 2024 निश्चित थी। जिसका दो जनपदों की सीमा पर सिलापट्ट बोर्ड भी लगा हुआ है। कार्यदायी संस्था की ओर से समय पर निर्माण पूरा नहीं कराया जा सका। यदि कार्यदायी संस्था की ओर से समय से सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया होता तो, आज आए दिन उक्त मार्ग पर बड़ी दुर्घटनाएं नहीं होती। लेकिन कार्यदायी संस्था की उदासीनता के चलते सड़क पर आज भी धूल और गिट्टियों के कण निरंतर गाड़ियों के चक्कों की चोट के कारण छटक कर बगल में चलते व्यक्तियों राहगीरों को घायल करती हैं। बसपा सांसद संगीता आजाद ने उक्त मार्ग का आजमगढ़ क्षेत्र में निर्माण कार्य का उद्घाटन किया था। ऐसे में राहगीरों को उम्मीद जगी थी कि पल्थी से हुब्बीगंज शाहगंज लिंक मार्ग का निर्माण हो जाने से आवागमन आरामदायक हो जाएगा। परंतु निर्माण कार्य की अंतिम समय सीमा बीत जाने के आठ माह बाद उक्त सड़क पर राहगीरों को घायल होते देखा जाता है। सड़क पर ठेकेदार गिट्टी और मिट्टी डाल कर छोड़ दिया है। इससे वाहनों के चलने से बराबर धूल उड़ती है। मार्ग पर पडऩे वाली बाजार के दुकानदारों के समान उड़ रही धूल से खराब हो रहे हैं। पानी का छिड़काव भी नहीं हो रहा है अगर निर्माणाधीन मार्ग पर प्रतिदिन पानी का छिड़काव होता तो धूल उडनीं बंद हो जाती। उक्त मार्ग पर चलने वाले लोग धूलदूषित नहीं होते। साथ ही बाजार में बिकने वाली चीज भी सुरक्षित रहती। विगत कुछ दिन पूर्व आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ग़ालिब शेख ने तालाब बने मार्ग पर पौधारोपण कर विरोध दर्ज कराया था। परंतु अभी उक्त सड़क का निर्माण अधूरा है। ज्ञात हो कि एक वर्ष पूर्व दीदारगंज – सरायमीर मार्ग नरईपुर सम्पर्क मार्ग, पल्थी से शाहगंज, मार्टीनगंज से गम्भीरपुर, सिसवारा से बरदह का शिलान्यास सांसद संगीता आजाद ने किया था।
प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत शाहगंज पल्थी रोड सड़क का निर्माण होना था। परंतु ठेकेदार के द्वारा कार्य में अनियमितता के कारण उसका टेंडर निरस्त कर दिया गया है। जल्द ही उक्त सड़क का निर्माण पूर्ण होगा। संगीता आजाद पूर्व सांसद लालगंज