Take a fresh look at your lifestyle.

मछलीशहर नगर पंचायत चेयरमैन धोखाधड़ी में पुलिस हिरासत में,

0 749

 

इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक

रियाजुल हक जिला क्राइम रिपोर्टर 

मछलीशहर नगर पंचायत चेयरमैन धोखाधड़ी में पुलिस हिरासत में

   फर्जी कागजात तैयार करके ट्रेलर बेचने का है आरोप, हो रही पूछताछ

                         

 जौनपुर(उत्तरशक्ति ) | धोखाधड़ी और फर्जी तरीके से कागजात तैयार करके ट्रेलर बेचने के आरोप में मछलीशहर नगर पंचायत के चेयरमैन, संजय जायसवाल को पुलिस ने मंगलवार की रात हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ 11 सितंबर को छोटे भाई अनुराग जायसवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है।नगर के शादीगंज मोहल्ला निवासी नगर पंचायत अध्यक्ष के छोटे भाई अनुराग जायसवाल ने संयुक्त गृह सचिव (पुलिस) को प्रार्थना पत्र दिया था कि उन्होंने अपने बड़े भाई नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल एसकेपी रोडलाइंस ट्रांसपोर्ट कंपनी मछलीशहर, में अपनी 13 ट्रेलर लगवाया था।लेकिन उन्होंने छलपूर्वक बेईमानी से अनधिकृत रूप से लाभ लेने के उद्देश्य से सभी वाहन अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद बिना अनुराग की अनुमति के और बिना बैंक की एनओसी जारी किए फर्जी और कूट रचित कागजात तैयार कर जालसाजी लाभ पूर्वक बेच दिया। शिकायत के बाद शिक्ष संयुक्त गृह सचिव (पुलिस) ने मामले है। की जांच सीओ को दी गई थी। जांच के के बाद कोतवाली पुलिस ने 11 सितंबर को मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में क जुट गई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद चेयरमैन ने गिरफ्तारी से बचने के लिए वे हाई कोर्ट से स्थगन आदेश लिया था। स्थगन आदेश बढ़ाने के लिए मंगलवार को हाईकोर्ट गए थे। लेकिन स्थगन आदेश नहीं बढ़ा। वहां से लौटते समय कुंवरपुर टोलप्लाजा के पास पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow