Take a fresh look at your lifestyle.

मिशन शक्ति के फेज 5 के तहत महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

0 65
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल के दिशा निर्देशन में मिशन शक्ति विशेष अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी श्रीमती प्रतिमा वर्मा व मो0 हसन पी0जी0 कालेज के लेफ्टीनेन्ट कर्नल पुष्पेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण, नेतृत्व व मौजूदगी में महिलाओ को सशक्त करने हेतु उनकी मानसिक शक्ति, तत्यपरता, ताकत को बढ़ावा देने के लिये 05 नवम्बर 2024 को महिला पुलिस कर्मचारी व मो0 हसन पी0जी0 कालेज जौनपुर की एनसीसी की छात्राओ के बीच मो0 हसन पी0जी0 कालेज में भारतीय लोकप्रिय खेल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। दोनो टीमो ने बड़े ही उत्साह के साथ उक्त प्रतियोगिता मे भाग लिया। जिसमें महिला पुलिस की टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुये 31-09 से विजयी रही। विजेता तथा उपविजेता टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा मेडल तथा ट्राफी प्रदान किया गया। महिला पुलिस कर्मियो द्वारा वहाँ पर उपस्थित बालिकाओ और छात्राओ का मनोबल बढ़ाते हुये उन्हे आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया गया। हे0का0 दीनदयाल व हे0का0 बलवन्त यादव के दिशा निर्देशन मे म0हे0का0 स्मृता, म0का0 आरती राजपूत, म0का0 वैष्णवी सिंह, म0का0 प्रतिभा मौर्या, म0का0 शिवानी चौधरी, म0का0 दिप्ती प्रसाद, म0का0 वन्दना प्रसाद, म0का0 शिल्पा पाण्डेय, म0का0 ममता यादव, म0का0 अंजली सिंह, म0का0 प्रिया सहानी, म0का0 डाली वर्मा के द्वारा उक्त खेल मे प्रतिभाग किया गया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow