Take a fresh look at your lifestyle.

भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ डॉ रिज़वी लर्नर्स का वार बीट प्रतियोगिता

0 1,495

भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ डॉ रिज़वी लर्नर्स का वार बीट प्रतियोगिता

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी

सह-सम्पादक

रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर

जौनपुर,( उत्तरशक्ति)।डा० रिजवी लर्नर्स एकेडमी के प्रागंण में अंतर्विद्यालयीय ‘सूचना एवं तकनीकी’ जिसका शीर्षक था वार बीट 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के कुल 17 विद्यालयों के कुल 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कुल चार कार्यक्रम किए गए थे। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।जनपद स्तर पर पहली बार संपन्न हुई इस भव्य प्रयोगिता की सफलता पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि मोहित सिंह भाटिया ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन के क्रियान्वयन से छात्रों में शैक्षिक ज्ञान के अतिरिक्त उनके जीवन के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है। इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम, सदभाव, शिष्टाचार व भाईचारा के महत्व को बल मिलता है। इस अवसर पर डी० पी० एस० प्रयागराज से पधारे विशिष्ट अतिथि मोहम्मद शोएब ने कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता पर सभी बच्चों को हार्दिक बधाई देते हुए विद्यालय संगठन के ‘सभी आयोजकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया।इस अवसर पर विद्यालय की सह संयोजक व अनेक अलंकरण से विभूषित लोकप्रिय प्रधानाचार्या डा० रूचि शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया व विद्यालय के प्रबंधक कर्रार हुसैन रिज़वी ने विद्यालय परिवार की तरफ से सबको हार्दिक बधाई दी।आज हुए प्रोग्राम की पहली प्रतियोगिता में डॉ० रिज़वी लर्नर्स एकेडमी कीप्रथम जिज्ञासा यादव व शहीर अहमद रहे।सेन्ट पैट्रिक्स स्कूल से द्वितीय नमन कुमार उपाध्याय ,शिवांश प्रताप सिंह,होली चाइल्ड एकेडमी जौनपुर से थे।तृतीय पर ध्रुव श्रीवास्तव व अकशज मिश्रा रहे।दूसरी प्रतियोगिता में डॉ० रिज़वी लर्नर्स एकेडमी से
प्रथम प्रगया आनन्द व यशिता रही नेहरू बलोद्यान से
द्वितीय अपेक्षा मिश्रा एवम अयन्तिका भारद्वाज रहे।डालिम्स सनबीम स्कूल से तृतीय पर नियति गुप्ता व अदबिया सिद्दिकी रही।तीसरी
प्रतियोगिता में डालिम्स सनबीम स्कूल की आरव राय अब्दुल मलिक खान प्रथम रहे।उमानाथ सिंह स्कूल से द्वितीय- प्रजवल सिंह वैभव सिंह रहे सेन्ट जेवियर स्कूल बदलापुर से तृतीय स्थान पर अंश तिवारी एवम आदर्श यादव रहे।वही चौथी प्रतियोगिता में डालिम्स सनबीम स्कूल टीम से शोर्य जयसवाल, मो० समित कादिर, समीर वर्मा, अरबाब शाहिद प्रथम स्थान पर रहे सभी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow