Take a fresh look at your lifestyle.

जनपद जौनपुर के डॉ. जेपी सिंह की पुत्री साखी सिंह रघुवंशी बनीं राजस्थान न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिले का नाम किया रोशन

0 423

जनपद जौनपुर के डॉ. जेपी सिंह की पुत्री साखी सिंह रघुवंशी बनीं
राजस्थान न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिले का नाम किया रोशन

 

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी

सह-सम्पादक

रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर

जौनपुर,(उत्तरशक्ति)।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जेपी सिंह की पुत्री, साखी सिंह रघुवंशी ने अपने पहले ही प्रयास में राजस्थान न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर चयनित होकर जिले का मान बढ़ाया है। साखी की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और पूरे जनपद में हर्ष का माहौल है।
साखी सिंह रघुवंशी का यह चयन युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकता है। अपने कठिन परिश्रम और लगन से उन्होंने न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है। उनके इस महत्वपूर्ण सफर में माता-पिता का सहयोग और समर्थन महत्वपूर्ण रहा है।और इस सफलता के पीछे उनकी दृढ़ निश्चय और समर्पण की भावना मुख्य रूप से शामिल है।साखी के पिता डॉ. जेपी सिंह ने अपनी बेटी की इस कामयाबी पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि साखी की यह सफलता सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा है कि अगर लगन और कड़ी मेहनत की जाए तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। उन्होंने सभी शुभेच्छुओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि साखी को हर कदम पर परिवार और दोस्तों का समर्थन मिला है।साखी की इस सफलता पर जिले भर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। डॉ. जेपी सिंह को शुभकामनाएं और साखी को आशीर्वाद देते हुए सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साखी सिंह रघुवंशी ने अपनी इस उपलब्धि को समर्पित करते हुए कहा कि उनके माता-पिता और गुरुजनों के सहयोग और मार्गदर्शन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की है। उन्होंने सभी युवाओं को संदेश दिया कि धैर्य और संकल्प के साथ यदि सही दिशा में प्रयास किया जाए।तो सफलता अवश्य मिलती है।इस चयन से न सिर्फ डॉ. जेपी सिंह के परिवार को गर्व महसूस हो रहा है।बल्कि पूरे जनपद के लोग भी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त कर रहे हैं।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow