
जबरदस्ती करने का विरोध करने पर दबंग ने नाबालिग को मारा चाकू
जबरदस्ती करने का विरोध करने पर दबंग ने नाबालिग को मारा चाकू

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दिकी
सह-सम्पादक जौनपुर उत्तर प्रदेश
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर

जौनपुर,(उत्तरशक्ति)।महाराजगंज थाना क्षेत्र के गडेहरिया गांव में शौच के लिए गई किशोरी के साथ जबरदस्ती करने का विरोध उसे महंगा पड़ गया। दुष्कर्म का प्रयास करने पर दबंग ने उसे पर चाकू के कई वार कर घायल कर दिया। यह घटना गुरुवार शाम लगभग 6:30 बजे की है सोनी 17 वर्ष अपने घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए गई हुई थी। उसी गांव का एक दबंग युवक उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। नाबालिग किशोरी के शोर मचाने पर उसकी बहन नीलम और भाई भाग कर पहुंचे की उसी समय दबंग ने चाकू से सोनी के ऊपर वार कर दिया। इतना ही नहीं हमलावर का भाई भी पहुंच गया और नीलम 20 वर्ष और भाई विकास 18 वर्ष को लाठी से पीट कर गंभीर रूप के घायल कर दिया। इस घटना में घायल सोनी गौतम का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
