
बैंक एटीएम से कर्मचारियों ने पार कर दिए 13.61 लाख, केस दर्ज
बैंक एटीएम से कर्मचारियों ने पार कर दिए 13.61 लाख, केस दर्ज

शाहगंज,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।एचडीएफसी बैंक के एटीएम में कैश लोडिंग का काम करने वाले कर्मचारियों ने 13 लाख 61 हजार रुपए पार कर दिए। एटीएम में नकदी आपूर्ति का काम देखने वाली हिटाची कैश मैनेजमेंट सर्विसेज प्रा. लि. के बनारस के शाखा प्रमुख ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को दी गई तहरीर में हिटाची कैश मैनेजमेंट सर्विसेज प्रा. लि. के बनारस शाखा प्रमुख पवन अजमानी ने बताया कि उनकी कंपनी बैंकों के एटीएम में कैश आपूर्ति का काम करती है।शाहगंज में आजमगढ़ रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में नकदी की आपूर्ति का जिम्मा उनके पास है। यहां शुभम सिंह और आकाश दुबे नाम के कंपनी के दो कर्मचारी नकदी लोडिंग का काम देखते थे। पवन अजमानी के मुताबिक 10 अक्टूबर को उक्त एटीएम में 9 लाख रुपए की नकद आपूर्ति की गई थी। 11 अक्टूबर को सूचना मिली कि एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं। आरोप है कि 12 अक्टूबर को शशांक सिंह नाम के शख्स ने उक्त एटीएम का वाल्ट खोला और 13 लाख 61 हजार रुपए चुराकर फरार हो गया। वाल्ट खोलने का पासवर्ड आकाश दुबे ने उससे साझा किया।पवन अजमानी के मुताबिक शुभम सिंह नामक कर्मचारी उक्त कांड में शामिल नहीं है क्योंकि उसकी जनवरी माह में ही मृत्यु हो चुकी है। कंपनी को इस बात की जानकारी चोरी की इस घटना के बाद हुई। यह भी पता चला कि शशांक सिंह मृतक शुभम सिंह के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर रहा था। मामले में कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि आरोपी शशांक सिंह एवं अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


