
गाजीपुर में पुरानी रंजिश में ऑटो चालक को मारी गोली, हालत गंभीर, उग्र ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

गाजीपुर में पुरानी रंजिश में ऑटो चालक को मारी गोली, हालत गंभीर, उग्र ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दिकी
सह-सम्पादक जौनपुर उत्तर प्रदेश
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर
जौनपुर,गाजीपुर।(उत्तरशक्ति)। सुहवल थाना क्षेत्र के सरैला चट्टी पर बीती रात आटो चालक एक युवक को पुरानी रंजिश में गोली मार दी गई। गोली युवक के सीने में फंसी हुई है। घटना से बौखलाये ग्रामीणों ने जमानियां जाने वाले मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर एसपी ग्रामीण समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल युवक को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।क्षेत्र के सरैया गांव निवासी 24 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र हरिशंकर बिंद अपने गांव की चट्टी पर खड़ा था। इस दौरान डुहिया गांव निवासी एक युवक वहां पहुंचा। किसी पुरानी रंजिश को लेकर उक्त युवक से धर्मेंद्र का विवाद हुआ। गुस्से में आकर हमलावर युवक ने पिस्तौल से धर्मेंद्र पर गोली दाग दी। गोली धर्मेंद्र के सीने में जा फंसी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।आनन- फानन में घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दूसरी ओर घटना से बौखलाये ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रंजिश के कारण एक युवक ने धर्मेंद्र को गोली मार दी जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।


