
जौनपुर में दो समुदायों में जमकर मारपीट:
जौनपुर में दो समुदायों में जमकर मारपीट:

बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाने पर विवाद,एसपी ने घायलों से की मुलाकात
इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी
सह-सम्पादक जौनपुर
रियाजुल हक जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
जौनपुर,(उत्तरशक्ति)।मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के रकवा बेलवा बाजार में गुरुवार देर शाम दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली।क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विवेक कुमार सिंह ने बताया कि विवाद का कारण तब उत्पन्न हुआ जब पिंटू चौरसिया ने एक बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाया। बच्ची ने यह बात अपने परिजनों को बताई।जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।अन्य आरोपियों की तलाश जारी।घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने उनसे मुलाकात की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। इस घटना में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और थाने पर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब मारपीट करने वाले अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।


