
पूर्वांचल युवा महोत्सव में करन पार्थ का सेलेक्शन
पूर्वांचल युवा महोत्सव में करन पार्थ का सेलेक्शन

महोत्सव में अपनी आवाज का जलवा बिखेरेगें करन पार्थ

जौनपुर ,(उत्तरशक्ति)।शाहगंज का युवा करन पार्थ का चयन पूर्वांचल युवा महोत्सव में गायन के लिए होने पर उनके चाहने वालों की खुशी की लहर दौड़ चली है। ज्ञात हो कि पिछले महीने जौनपुर में होने वाले पूर्वांचल महोत्सव में भाग लेने के लिए करन पार्थ ने ऑडिशन दिया था। करन पर्थ मौजूदा समय में ग्रेजुएशन के छात्र हैं। जो राम अवध गन्ना कृषक पीजी कॉलेज से अध्यनरत है । आपको बताते चलें कि शाहगंज का यह युवा शाहगंज महोत्सव में अपनी आवाज से लोगों का दिल जीत चुका है। क्षेत्र के विभिन्न मंचों से भी करन पार्थ की आवाज लोगों तक पहुंचती है। और संगीत की दुनिया में एक उभरता सितारा शाहगंज का अपने जलवे से लोगों को अपना फैन बनाता चल रहा है। करन पार्थ प्रतिभा के धनी भी है। कोरोना काल में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में भर्ती कोरोना मरीजों को इस भयभीत समय में भी निशुल्क योग प्रशिक्षण दिया था। जिसके लिए अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर रफीक फारूकी ने उन्हें सम्मानित भी किया था।
