
प्रेमिका से मिलने ननिहाल गए प्रेमी की पीट- पीटकर हत्या, 4 गिरफ्तार,

प्रेमिका से मिलने ननिहाल गए प्रेमी की पीट- पीटकर हत्या, 4 गिरफ्तार,

डॉ.एस.के.मिश्र ज़िला संवाददाता वाराणसी
वाराणसी,(उत्तरशक्ति)।चन्दौली प्रेमी को प्रेमिका से मिलने की कीमत मौत से चुकाने पड़ी. प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को उसके रिश्तेदारों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस मरणासन्न युवक को अस्पताल ले गई।जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।बता दें, कि बलुआ थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव निवासी युवक जो कि इंटर का छात्र था।उसका अफेयर पड़ोस की एक स्वजातीय लड़की, जो कि 9वीं छात्रा थी।उससे चल रहा था।इस बीच प्रेमिका अपने ननिहाल फुलवरिया चली गई। जिसके बाद सोमवार को प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके ननिहाल चला गया. इस बीच लड़की के रिश्तेदारों ने उसे पकड़ लिया और पीटकर उसे अधमरा कर दिया. घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गयी।जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया,।कि प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की उसके परिजनों ने पिटाई कर दी. जिसे अस्पताल ले जाया गया।जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।घटना में शामिल 4 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
