Take a fresh look at your lifestyle.

ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण संगोष्ठी संपन्न। नौनिहालों का सर्वांगीण विकास ही ध्येय- डा० गोरखनाथ पटेल।

0 175

अमित तिवारी संवाददाता

जौनपुर,(उत्तरशक्ति)।शाहगंज स्थित न्यू देलही पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापक ,विद्यालय प्रबंध समिति एवं ग्राम प्रधानों की उन्मुखीकरण संगोष्ठी संपन्न हुई। संगोष्ठी में विद्यालयके कायाकल्प, बालिका शिक्षा, विद्यालय में उपस्थित एवं निपुण भारत योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुयी, उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरैनी की बच्चियों ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।।मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल रहे। खंड शिक्षा अधिकारी बसंत कुमार शुक्ल ने बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

बतौर मुख्य अतिथि संगोष्ठी सम्बोधित करते हुए डा०गोरखनाथ पटेल ने कहा कि नौनिहालों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय परिवेश को समृद्ध बनाना है। जिसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने शाहगंज में गुणवत्ता हेतु किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की एवं निरंतर जारी रखने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भी बेहतर परिणाम हेतु सहयोग के लिए आगे आने का आह्वान किया। अध्यक्षता, प्रबन्धक अजफर मिर्जा बेग द्वारा की गयी। कार्यालय सहायक विन्ध्यवासिनी उपाध्याय भी उपस्थित रहे। सभी ए आर पी द्वारा निर्धारित विषय पर प्रकाश डाला गया।

क्वीजपरीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया। खंड शिक्षा शिक्षा द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। संगोष्ठी में सभी ए आर पी, प्रशांत मिश्र, धर्मेन्द्र सिंह सुजीत सोनकर अखिलेश यादव,ग्राम प्रधान, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष , प्रधानाध्यापक सुधाकर सिंह, अखिलेश चंद्र मिश्र अशोक सोनकर अरविंद प्रकाश सिंह ओम प्रकाश यादव रूपेश , राधेश्याम मिश्र रहे।6 कार्यक्रम का संचालन करते हुये ए आरपी प्रशांत मिश्र ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी के कुशल नेतृत्व में शाहगंज ब्लॉक शीघ्र निपुण बनेगा।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow