Take a fresh look at your lifestyle.

चतुर्थ पुण्यतिथि पर याद किये गये विद्यालय प्रबंधक बच्चों की प्रस्तुति रही मनमोहक

0 224

चतुर्थ पुण्यतिथि पर याद किये गये विद्यालय प्रबंधक

बच्चों की प्रस्तुति रही मनमोहक

 

आफ़ताब आलम संवाददाता

मानी कलाँ,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।स्थानीय क्षेत्र के मानी कलां मे स्थित महर्षि दयानन्द इंटर कालेज के संस्थापक प्रबंधक रहें स्वर्गीय बिन्देश्वरी साहू का चौथा पुण्यतिथि विद्यालय परिसर मे धूमधाम से मनाया गया।उक्त कार्यक्रम मे सर्वप्रथम आये हुए अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा व संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया, उसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती बंदना से की गई।,प्रांगण में आये हुए समस्त अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया एवं बच्चों तथा बच्चियों के कार्यक्रम ने मनमोह लिया सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यअतिथि लालचंद गुप्ता चेयरमैन लोकअदालत/न्यायधीश जौनपुर ने कहा कि यह बिद्या की मंदिर है यही से बच्चों को दिशा मिलती है।देश की सेवा के लिए होनहारों को यहीं से तराश कर अध्ययकों द्वारा निकाला जाता है।बिशिष्ट अतिथि सुनील यादव (मम्मन )प्रमुख प्रतिनिधि करंजकला ने कहा कि श्री साहू जी ने ग्रामीण क्षेत्र मे इस संस्थान की स्थापना कर क्षेत्र मे जो योगदान दिया है वह सराहनीय है।इस विद्यालय के लिए जब भी कोई जरूरत होंगी मै हमेशा तत्पर रहूंगा।


विद्यालय के प्रबंधक जयप्रकाश गुप्ता ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र दे कर सम्मानितकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। संचालन जयंत कुमार अस्थाना जी ने किया इस मौके पर अनिल गुप्ता खाद्य रसद बिपड़न अधिकार,अनिल उपाध्याय प्रबंधक सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली , अवनीश तिवारी, अनिल दुबे आजाद , डॉ नीरज सोनी प्रबंधक के डी इंटर कालेज खेतासराय , छोटेलाल गुप्ता, डॉ मोoअकरम,डॉ वकील, धर्मेंद्र मिश्रा मंडल अध्यक्ष भाजपा भारी संख्या स्थानीय जन उपस्थित रहें। अंत में प्रधानाचार्य श्री कृष्ण शर्मा पुण्यतिथि में आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow