
जौनपुर: नगर कोतवाली क्षेत्र में ज़मीनी विवाद में बहन के ससुराल गए भाई पर हमला,
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर

जौनपुर: नगर कोतवाली क्षेत्र में ज़मीनी विवाद में बहन के ससुराल गए भाई पर प्राण घातक हमला,

जौनपुर,(उत्तरशक्ति)।नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला मौजा मोहाल गाज़ी में ज़मीनी विवाद को लेकर एक महिला के भाई पर उसके जेठ और उनके बेटों ने मारा पीटा । जानकारी के अनुसार, साधना मौर्या की शादी 2002 में स्व. बाके लाल मौर्य के बेटे जिद्दे लाल मौर्य से हुई थी। 2010 में जिद्दे लाल की मौत के बाद, ससुराल वाले साधना को परेशान करने लगे। इसके चलते वह अपने दो बच्चों, आदित्य और साक्षी, के साथ 2011 में अपने मायके लौट आईं।
साधना ने बताया कि वह अपने ससुराल कभी-कभी साफ-सफाई के लिए जाती थीं, लेकिन वहां पर उन्हें जेठ और जेठानी की ओर से लगातार अपमानित किया जाता रहा था ।
रविवार को जब साधना अपने भाई राजू मौर्य और मजदूरों को अपने साथ लेकर साफ-सफाई के लिए ससुराल गईं, तब उन्होंने देखा कि जेठ द्वारा उनकी ज़मीन में गंदा पानी बहाया जा रहा है। जब साधना ने इस पर आपत्ति जताई, तो राजनाथ मौर्या, उनके बेटे सत्यम, शुभम, शिवम् व दूसरे जेठ के बेटे विशाल मौर्य, करन व राम मौर्य और अन्य रिश्तेदारों ने गाली-गलौच करते हुए साधना के भाई और दो मजदूरों पर हमला कर मारने पीटने लगे।
घटना के बाद साधना ने थाना कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों में से केवल राजनाथ मौर्य व उनके बेटे शुभम मौर्य को थाने में बैठाया और बाद में छोड़ दिया। साधना ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा सही कार्रवाई न होने के कारण वह अब न्याय के लिए अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जेठ ने उनकी बेटी और बेटे को जान से मारने की धमकी दी है।
घटना रविवार को दोपहर 2:00 बजे की बताई जा रही है। अब पीड़ित महिला न्याय की आस में है और मामले की उचित जांच की मांग कर रही है। स्थानीय निवासियों ने भी पीड़िता के साथ हो रहे अत्याचार की निंदा की है और प्रशासन से जल्द ही कार्रवाई की अपील की है।
रविवार को जब साधना अपने भाई राजू मौर्य और मजदूरों को अपने साथ लेकर साफ-सफाई के लिए ससुराल गईं, तब उन्होंने देखा कि जेठ द्वारा उनकी ज़मीन में गंदा पानी बहाया जा रहा है। जब साधना ने इस पर आपत्ति जताई, तो राजनाथ मौर्या, उनके बेटे सत्यम, शुभम, शिवम् व दूसरे जेठ के बेटे विशाल मौर्य, करन व राम मौर्य और अन्य रिश्तेदारों ने गाली-गलौच करते हुए साधना के भाई और दो मजदूरों पर हमला कर मारने पीटने लगे।