Take a fresh look at your lifestyle.

17 दिनों से गायब किशोर की तालाब में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

0 344

रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर

50d5a750-441e-46b6-9808-66dddadfffc2

जौनपुर,(उत्तरशक्ति)।खुटहन थाना क्षेत्र के ख्वाजापुर गांव में बीते चार अक्टूबर को गायब हुए बालक की लाश 17वें दिन गांव के ही तालाब में हुई उतराई मिली । लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई ।घटना स्थल पर पहुंची मृतक की मां ने बेटे के शव की शिनाख्त की । तालाब के किनारे ही टाइप किया हुआ दो पन्ने का पेपर बरामद किया गया। जिसमें पैसों के लेन देन का जिक्र किया गया है।घटना स्थल पर एसपी सिटी अरविंद वर्मा, एसडीएम राजेश चौरसिया, सीओ अजीत सिंह चौहान समेत सरपतहां व खेतासराय थाने के प्रभारी निरीक्षक पहुंच गए और घटना के विषय में जानकारी लेते रहे।

मृतक की मां ने गांव के ही निवासी तीन सगे भाइयों और उनके पिता के खिलाफ पुरानी रंजिश में हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है।ख्वाजापुर निवासी आसमां बानो पत्नी शारुल्ला का सात वर्षीय पुत्र अरबाज बीते चार अक्टूबर को गांव के राम जानकी मंदिर पर खेलते समय रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था । मां ने घटना की तहरीर थाने पर देकर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था। सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण तालाब की तरफ शौच को गये थे। वहां पानी में एक बालक का औंधे मुंह पड़ा शव देखकर वो सन्न रह गए। शोर मचाने पर तमाम ग्रामीण मौके पर जुट गए। गांव से पखवाड़े भर पहले गायब हुए बालक का शव होने की आशंका में उसकी मां को भी बुलाया गया। शव पानी से बाहर निकालते ही मां अपने बेटे को पहचान फफक कर रो पड़ी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


घटनास्थल से टाइप किया हुआ दो पन्ने का पेपर भी बरामद हुआ। जिसमें बालक का अपहरण कर उसकी मां आसमां बानो को अपने पास बुलाने के दबाव के साथ साथ पैसों के लेन देन के चलते हत्या का जिक्र किया गया था। फिलहाल पुलिस इसे बहुत पुख्ता मानकर नहीं चल रही है। इसे भी जोड़ दें :- मृतक की मां आसमां बानो ने गांव के ही तीन सगे भाई अकबर, हैदर उर्फ मजनू, असगर और पिता नुरुल्लाह के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि शव के पास एक पोस्टर मिला, जिसका मकसद ध्यान भटकाना लग रहा है । उन्होंने बताया कि पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है । संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow