
जौनपुर:अतुल वेलफेयर ट्रस्ट का स्थापना दिवस कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न

रियाजुल हक ख़ान संवाददाता नगर जौनपुर

जौनपुर,(उत्तरशक्ति)। अलग अलग क्षेत्र के कई विभूतिओ को किया गया सम्मानित।जौनपुर सामाजिक और धार्मिक के साथ मानवता के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली संस्था अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट की स्थापना दिवस का कार्यक्रम नगर के एक सभागार में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का मुख्य बिंदु जौनपुर जिले में हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी और जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक ध्यानचंद थे जो तीन बार के पूर्व विश्व विजेता और अर्जुन अवार्डी रहे है।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंद,अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ तेज सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शकुंतला यादव, विशिष्ट अतिथि डॉ.अंजू कनौजिया, अतिथि डॉ.सुभाष सिंह, अतिथि महंत चौकिया धाम विनय त्रिपाठी, अतिथि यातायात प्रभारी जीडी शुक्ला के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। पिहू खरे के द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।सभी ट्रस्ट परिवार के सदस्यों द्वारा बैज लगा कर और बुके देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंद ने बताया कि किस प्रकार से उनको जौनपुर में प्रथम आगमन का सौभाग्य मिला। मुख्य अतिथि ने अपने पिता और चाचा के उपलब्धियो को बताया। हाकी टीम के पुराने और विजयी पलो को लोगों के बीच मे साँझा किया।उन्होंने कहा कि इतिहास को हमेशा आगे और अच्छी तरीके से पेश किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि आज लोगो का हाकी के प्रति वह रुझान नहीं है जो पहले था।अंग्रेजो के गुलामी के समय से हाकी का खेल खेला जा रहा है।जौनपुर में आगमन पर लोगो की उत्सुकता और सेल्फी देखकर यहा के लोगों का प्यार उत्साह देखकर मन खुश हो गया और पुनः जौनपुर आने की कोशिश करेंगे।उन्होंने उर्वशी सिंह के द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य के साथ सभी आए हुए वर्गों को जोड़कर कार्य करने के जज्बे और साहस की भूरि भूरि प्रशंसा की। समाज सेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि समाज में जिस तरह से सभी वर्गों के साथ सभी संस्थाओं के साथ और सभी लोगों के साथ मिलकर यह संस्था की अध्यक्ष उर्वशी सिंह कार्य कर रही हैं वह काबिले तारीफ हैं,अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट एक ऐसा ट्रस्ट है जो ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती उर्वशी सिंह है जिनका पूरा परिवार मिलकर इस ट्रस्ट को चलता। है जौनपुर में जो भी लोग सोसाइटी के लिए अच्छा कार्य करते हैं चाहे वह डॉक्टर हो,समाजसेवी हो, पत्रकार हो, शिक्षक हो या फिर पर्यावरण से जुड़े लोग हो ऐसे सभी लोगों का सम्मान करने का कार्य अतुल वेलफेयर ट्रस्ट परिवार हमेशा करता रहा है।