
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम
प्रियेश गुप्ता रुद्र संवाददाता
जौनपुर,(उत्तरशक्ति)।चंदवक क्षेत्र के रामगढ़ गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। रिश्तेदारों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी ।
चंदवक थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष कुमार यादव रोजाना की तरह पड़ोसी के घर से खाना खाकर सोने जा रहे थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन निजी चिकित्सालय ले गये जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन वाराणसी ले जा थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
परिजन शव घर पर लेकर पहुंचे ही थे कि सूचना पर पहुंचे मृतक के मामा व उनकी बहन भाई ने अनहोनी की आशंका जताते हुए चंदवक पुलिस को सूचना दी। थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट हो पाएगा। कुछ माह पहले मृतक की पत्नी का भी देहांत हो गया था।तभी से वह पड़ोसी के यहां खाना खाता था।