
शाहगंज कोतवाली में आरोपी ने लगाया फांसी शौचालय में लटकता मिला शव
शाहगंज कोतवाली में आरोपी ने लगाया फांसी शौचालय में लटकता मिला शव
![]()
कोतवाली परिसर के शौचालय में एक आरोपी की फांसी पर लटकता मिला शव, पुलिस महकमे में हड़कंप
कोतवाली परिसर के अंदर सुरक्षा पर उठे सवाल
शिव कुमार प्रजापति शाहगंज तहसील संवाददाता
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति )।टप्पेजी के आरोप में शाहगंज कोतवाली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए एक आरोपी की थाने के ही शौचालय में फांसी से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया , थाने में आरोपी की मौत की खबर मिलते ही डीएम डॉ .दिनेश चंद्र , एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा के अनुसार शुक्रवार को शाहगंज रोडवेज के पास जमीर अहमद नामक व्यक्ति के 35 हजार रुपये किसी उच्चके ने गायब कर दिया था , पीड़ित द्वारा पहचान करने के मटरू बिंद उम्र 56 वर्ष निवासी बड़ौना को स्थानीय जनता ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था ।सुबह उसने थाना परिसर के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया ।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।लेकिन एक बड़ा सवाल यह है कि जब मटरू को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसे अकेले क्यों छोड़ा, दूसरा यह कि आत्म हत्या के लिए शौचालय में रसरी अथवा फंदा कहा से आया, तीसरा यह कि वह शौचालय में अकेले क्यों और कैसे गया। इन सभी विन्दुओ की उच्चस्तरीय जांच होने पर सच सामने आ सकेगा। जो भी हो इस घटना ने एक बार फिर पुलिस विभाग को सवालो के कटघरे में खड़ा कर दिया है।