
गियानी’एस आइस क्रीम पार्लर का हुआ उद्घाटन
गियानी’एस आइस क्रीम पार्लर का हुआ उद्घाटन

बख़्तियार आलम संवाददाता मियापुर जौनपुर
जौनपुर,(उत्तरशक्ति)।वाजिदपुर तिराहे पर गियानी’एस आइसक्रीम पार्लर की एक प्रतिष्ठान का उद्घाटन समाजसेवी के द्वारा किया गया बड़े शहरों के तर्ज पर जौनपुर में भी आइसक्रीम की बेहतरीन क्वालिटी और वैरायटी का आनंद लोग उठा सकते हैं। शॉप के प्रोपराइटर ख्वाजा अहमद हसन ने बताया कि पूर्व में यह शॉप नानक परिसर मे थी उसे शिफ्ट करके वाजिदपुर तिराहे पर खोला गया है। ख्वाजा अहमद हसन ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद दिया और सभी लोगों ने उनके नए प्रतिष्ठान के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।