
जिला अस्पताल में समय से नहीं बैठते डॉक्टर दूर दराज से इलाज कराने पहुंचे मरीजो को करना पड़ता है दिनभर इंतजार
जिला अस्पताल में समय से नहीं बैठते डॉक्टर दूर दराज से इलाज कराने पहुंचे मरीजो को करना पड़ता है दिनभर इंतजार
डॉक्टर के खाली पड़े चेंबर का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति) नगर संवाददाता
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जिला अस्पताल का यह हाल है जहां डाक्टर प्रभात सिंह अपने चेंबर में 10:30 पर सुबह आते हैं और 11:30 अपने चेंबर से चले जाते हैं जबकि दूर दराज से आए मरीजों को घण्टों सिक्योरिटी वालो द्वारा कतार में खड़ा कराया जाता है। यह कहकर कि डाक्टर साहब राउंड पर गये है और पेशेंट इस उम्मीद में दोपहर दो बजे तक रहते है कि डाक्टर साहब अब आएंगे, अब आएंगे और वो वही भूखे प्यासे बैठे रहते है। लेकिन होता वही है कि दूर दराज से आए विभिन्न बीमारियो के रोगी और उनके तिमारदार थके-हारे निराश होकर लौटा दिए जाते हैं। यदि कोई यह पूछने की हिम्मत भी करता है कि डाक्टर साहब कब आएंगे तो सिक्योरिटी और वहा मौजूद स्टाफ द्वारा मरीजों से बद्तमीजी किया जाता है। जबकि डाक्टर साहब ना किसी मिटींग में होते हैं ना ही राउंड पर अपितु डाक्टर साहब अपने निजी कार में बैठ कर 12:30 पर ही निकल जाते हैं।सीसी टीवी कैमरा भी परिसर में है निगरानी हेतु फूटेज भी मिल जाय किन्तु कोई फायदा नहीं है क्युकी कही कोई सुनवाई नही है।
इस बाबत जब जिला अस्पताल के मुख्य चिकत्सा अधीक्षक से फोन द्वारा संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर पहुंच से बाहर बता रहा था।वायरल वीडियो जिला अस्पताल का तो है लेकिन किस समय और किस दिनाक का है इसकी पुष्टि आपका अपना अखबार उत्तरशक्ती नही करता।